महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, RJD-135, कांग्रेस-61 तो 16 सीटों पर लड़ेगी VIP: सूत्र

0

नई दिल्‍ली :
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा तय होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को सबसे ज्यादा 135 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विकासशील इंसान पार्टी को 16 सीटें दी गई हैं और माकपा, भाकपा और भाकपा माले जैसे वाम दलों को 29 से 31 सीटें दी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बंटवारे के साथ ही तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर भी सहमति बन गई है, जिससे साफ हो गया है कि विपक्ष इस बार एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का सीएम चेहरा होंगे. कांग्रेस ने तेजस्‍वी के नाम पर सहमति जताई है. हालांकि महागठबंधन में उप मुख्‍यमंत्री को लेकर कोई ऐलान नहीं किया जाएगा. मुकेश सहनी महागठबंधन की ओर से खुद के नाम का उप मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार के तौर पर ऐलान करने की मांग कर रहे थे. हालांकि उनकी इस मांग को दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा था.
पिछली बार से RJD-कांग्रेस को कम सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, इस बार पार्टी कम सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस के भी पिछली बार से कम उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. पिछली बार कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसके 19 उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.

फिल्मी कहानी जैसी जिंदगी, कनाडा तक फैला क्राइम का साम्राज्य… क्या लॉरेंस गैंग का होने वाला है अंत?

0

नई दिल्ली। गुनाहों की दुनिया अब सिर्फ फिल्मी कहानियों तक सीमित नहीं रही।भारत की जेल से चल रहा अपराध का साम्राज्य कनाडा तक फैला है और उसके केंद्र में है कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग।
अब इस गैंग को कनाडा ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसका मतलब है, उनका हर धन, हर वाहन, हर रियल एस्टेट… अब कनाडा में फ्रीज या जब्त किया जा सकता है।
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने साफ कर दिया है कि हिंसा और आतंक की कनाडा में कोई जगह नहीं है। जो लोग किसी समुदाय को डर और दहशत में जीने को मजबूर करते हैं, उन पर अब कोई रहम नहीं होगा।
बिश्नोई गैंग के काले कारनामे
लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा है। इनमें सबसे प्रमुख हैं:
सिद्धू मूसे वाला (May 2022): पंजाबी गायक की हत्या ने बिश्नोई गैंग को अंतरराष्ट्रीय रूप से स्थापित कर दिया।
सुखदेव गोगामेड़ी (December 2023): राजपूत नेता की हत्या।
बाबा सिद्दीकी (October 2024): महाराष्ट्र में राज नेता की हत्या।
हरदीप निज्जर (June 2023): खालिस्तान समर्थक आतंकी की कनाडा में हत्या, जिसने भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा किया।
सलमान खान के घर पर फायरिंग (April 2023): मुंबई बॉलीवुड सुपरस्टार के घर के बाहर गोलीबारी।
कपिल शर्मा के रेस्तरां पर हमला (August 2025): कनाडा में इस वारदात ने गैंग की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को साबित किया।
नादिर शाह (September 2024): दिल्ली में अफगानी मूल के जिम मालिक की हत्या, जिसने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी देने से इनकार किया था।
इन घटनाओं से साफ है कि बिश्नोई गैंग केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कनाडा और अन्य देशों तक फैला हुआ है।
लॉरेंस बिश्नोई: अपराध का सरदार
लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 1993 में पंजाब के अबोहर के पास एक छोटे गांव में हुआ। उनके पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और उनके पास 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि भी थी। एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला बिश्नोई युवा अवस्था में छात्र राजनीति और अपराध की दुनिया में आ गया।
2010 के आसपास, जब वह चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था, तब उसकी मुलाकात गोल्डी बराड़ से हुई। बराड़ बिश्नोई का लंबा समय तक विश्वासपात्र और कनाडा ऑपरेशन मैनेजर बना। दोनों का जुड़ाव कई हत्याओं और आपराधिक मामलों से जुड़ा।
जेल में होने के बावजूद चलता है अपराध की दुनिया
लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है। अगस्त 2023 में गुजरात पुलिस ने उसे 195 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था।
जेल में बंद होने के बावजूद उसका गैंग सक्रिय है। बिश्नोई मोबाइल फोन और एन्क्रिप्टेड एप्स (जैसे Signal) का इस्तेमाल करके अपने गुर्गों से संपर्क करता है। मोबाइल जेल में बैन होते हैं, लेकिन बिश्नोई के पास मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के अपने साधन हैं।
गैंग ने वीपीएन नेटवर्क का भी इस्तेमाल करता, ताकि किसी को पता न चले कि आदेश जेल से भेजे जा रहे हैं। इस तरह बिश्नोई अपने अपराध से दूरी बनाए रखता है, जबकि सूत्रों के मुताबिक गैंग के 700 हत्यारे उसके आदेश पर काम करते हैं।
क्राइम सिंडीकेट की तरह काम करता है बिश्नोई गैंग
बिश्नोई गैंग किसी इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट की तरह चलाया जाता है। इसमें अलग-अलग यूनिट हैं।
लॉजिस्टिक्स यूनिट: अपराध के लिए जरूरी सामान और संसाधन जुटाती है।
लीगल यूनिट: कानूनी मामलों और गिरफ्तारी के जोखिम को संभालती है।
इंटेलिजेंस यूनिट: पुलिस और प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों पर नजर रखती है।
कनाडा की ओर से कार्रवाई का मतलब
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा की सरकार की ओर से आतंकवादी संगठन घोषित करने का मतलब है कि अब बिश्नोई गैंग की कनाडा में कोई भी संपत्ति जब्त की जा सकती है।
गैंग के सदस्यों को कनाडा में प्रवेश से रोका जा सकता है। अपराधियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों की फंडिंग समेत कई मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
छोटे भाई की गिरफ्तारी पर गोल्डी बराड़ से दूरी
गैंग का कनाडा ऑपरेशन गोल्डी बराड़ संभालता था, लेकिन 2024 में बिश्नोई और बराड़ के बीच मतभेद हो गए।
वजह थी लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल, जिसे नवंबर 2024 में अमेरिका में अवैध प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया। लॉरेंस का मानना था कि बराड़ ने अनमोल की मदद नहीं की।
क्या बिश्नोई का खेल खत्म हो रहा है?
कनाडा और भारत की एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से संकेत साफ हैं कि वे गैंग पर लगाम लगाने के लिए तत्पर हैं। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क सक्रिय है। कड़ी और निरंतर कार्रवाई इस गैंग पर कितना काबू कर पाएगी, यह तो समय ही बताएगा।

फाइनल हुई सीट शेयरिंग, BJP-JDU बराबरी से लड़ेगी; चिराग की बढ़ी सीटें

0

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में अभी पेंच बरकरार है, लेकिन राजग ने सीटों का बंटवारा कर लिया। राजग में शामिल सभी दलों ने आम सहमति से सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।
इस बार भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी, जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शुरुआत में चिराग की पार्टी को 22 सीटें देने का विचार था, लेकिन उनके रुख को देखते हुए उन्हें 29 सीटें दी गई हैं।
भाजपा ने किया दावा किया?
भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी और दावा किया कि राजग के साथियों के साथ सीटों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में बंटवारा हो गया है। इस फैसले का राजग में शामिल सभी दलों ने स्वागत किया है।
इसके साथ ही राजग में शामिल सभी दलों ने अगले एक-दो दिनों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के भी संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है। बिहार में इस बार चुनाव छह और 11 नवंबर को दो चरणों में है, जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी होंगे।
लोजपा को क्यों मिली ज्यादा सीटें?
शुरुआत में जदयू की ओर से सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ने का दवाब बनाया जा रहा था, लेकिन भाजपा नेताओं ने यह समझा लिया कि लोजपा को समाहित करने के लिए थोड़ी ज्यादा सीटें देनी होगी और यह तभी संभव होगा, जब जदयू भी सहयोग करे। अब वह फार्मूला पूरी तरह तय हो गया, जिसमें हर सीट पर राजग का एक ही उम्मीदवार होगा। इसके साथ ही रविवार को दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की भी बैठक हुई और भाजपा ने अपने ज्यादातर नाम तय कर लिए हैं।

चीन-अमेरिका भिड़े

0

क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन से लेकर लड़ाकू विमान तक- सब में एक चीज कॉमन है? जी हां वह चीज है दुर्लभ मृदा तत्व यानी रेयर अर्थ मैटेरियल्स। ये छोटे-छोटे धात्विक तत्व दुनिया में तकनीक और रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बन चुके हैं। अमेरिका की ओर से चीन पर 100% टैरिफ के एलान की जड़ में भी यही चीज है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?
फोन से लेकर फाइटर जेट तक के लिए जरूरी चीज पर चीन-अमेरिका आमने-सामने
चीन ने गुरुवार को अपने रेयर अर्थ मैटेरियल्स पर प्रतिबंध बढ़ा दिए। इसके कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक प्रतिशोध की धमकी दी और संकेत दिया कि वह एशिया की आगामी यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक रद्द कर देंगे। अमेरिका ने चीन पर 1 नवंबर से 30% प्रतिशत के वर्तमान टैरिफ के अलावे 100 अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है।

पाकिस्तान-तालिबान में झड़प

0

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले के जवाब में उसकी सेनाओं ने सीमा चौकियों पर भारी झड़पें की हैं। इसमें पाकिस्तान के पांच सैनिकों की मौत हो गई है। इसके अलावा अफगानी सेना द्वारा सीमा की कई चौकियों पर कब्जे का दावा भी किया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा अफगान क्षेत्र में की गई बमबारी के प्रतिशोध में की गई है।
तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया पाकिस्तानी बलों द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में अफगान सीमा बलों ने विभिन्न सीमा क्षेत्रों में पाकिस्तानी चौकियों पर भारी झड़पें कीं। पाकिस्तान सरकार की ओर से भी इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

तत्काल जारी गतिबिधी

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, RJD-135, कांग्रेस-61 तो 16 सीटों...

नई दिल्‍ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा तय होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...

फिल्मी कहानी जैसी जिंदगी, कनाडा तक फैला क्राइम का साम्राज्य… क्या...

नई दिल्ली। गुनाहों की दुनिया अब सिर्फ फिल्मी कहानियों तक सीमित नहीं रही।भारत की जेल से चल रहा अपराध का साम्राज्य कनाडा तक फैला...

फाइनल हुई सीट शेयरिंग, BJP-JDU बराबरी से लड़ेगी; चिराग की बढ़ी...

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में अभी पेंच बरकरार है, लेकिन राजग ने सीटों का बंटवारा कर...

चीन-अमेरिका भिड़े

क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन से लेकर लड़ाकू विमान तक- सब में एक चीज कॉमन है? जी हां वह चीज है दुर्लभ...

पाकिस्तान-तालिबान में झड़प

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से...