क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन से लेकर लड़ाकू विमान तक- सब में एक चीज कॉमन है? जी हां वह चीज है दुर्लभ मृदा तत्व यानी रेयर अर्थ मैटेरियल्स। ये छोटे-छोटे धात्विक तत्व दुनिया में तकनीक और रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बन चुके हैं। अमेरिका की ओर से चीन पर 100% टैरिफ के एलान की जड़ में भी यही चीज है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?
फोन से लेकर फाइटर जेट तक के लिए जरूरी चीज पर चीन-अमेरिका आमने-सामने
चीन ने गुरुवार को अपने रेयर अर्थ मैटेरियल्स पर प्रतिबंध बढ़ा दिए। इसके कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक प्रतिशोध की धमकी दी और संकेत दिया कि वह एशिया की आगामी यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक रद्द कर देंगे। अमेरिका ने चीन पर 1 नवंबर से 30% प्रतिशत के वर्तमान टैरिफ के अलावे 100 अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है।