सबसे लंबे टेस्ट करियर के मामले में बने 12वें खिलाड़ी

0
2

बुलवायो के मैदान पर खेले जा रहे जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे टीम की प्लेइंग 11 में साढ़े तीन साल का बैन खत्म होने के बाद ब्रेंडन टेलर की भी वापसी हुई है, जिन्होंने मैदान पर उतरने के साथ खुद को एक खास लिस्ट में शुमार कर लिया है।जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज 7 अगस्त से हो गया है जो बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिला है, जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे ने 2 चेंज किए हैं और ब्रेंडन टेलर के अलावा ट्रेवर ग्वांडु को जगह मिली है। टेलर जो पिछले 3.5 साल से आईसीसी की तरफ से लगाए गए बैन का सामना कर रहे थे उन्होंने प्लेइंग 11 में वापसी के साथ खुद को एक ऐसी लिस्ट में शुमार कर लिया है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ी शामिल हैं।

सबसे लंबे टेस्ट करियर के मामले में बने 12वें खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिनका करियर काफी लंबा चला है जिसमें अब जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर का भी नाम शामिल हो गया है। टेलर ने इस मामले में जेम्स एंडरसन और शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा है। टेलर ने साल 2004 में टेस्ट में डेब्यू किया था जब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हरारे के मैदान पर खेले गए मुकाबले में खेलने का मौका मिला था। वहीं ब्रेंडन टेलर ने साल 2021 में जब उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मुकाबला खेला था तो उसके बाद उन्हें आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी संहिता द्वारा 3.5 साल के बैन का सामना करना पड़ा था।

ब्रेंडन टेलर ने अब बैन खत्म होने के बाद एकबार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है जिसके साथ ही उनका टेस्ट करियर कुल 21 साल 93 दिन लंबा हो गया है और वह सबसे लंबे अंतराल तक इस फॉर्मेट को खेलने के मामले में 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में ब्रेंडन टेलर से आगे ब्रायन क्लोजे, सिड ग्रेगरी और सचिन तेंदुलकर सिर्फ तीन ही ऐसे प्लेयर हैं जिनके टेस्ट करियर के दौरान किसी वजह से रुकावट से बैन देखने को नहीं मिला था।

खिलाड़ी टीम डेब्यू रिटायरमेंट कुल साल
विल्फ्रेड रोड्स इंग्लैंड एक जून 1899 12 अप्रैल 1930 30 साल 315 दिन
ब्रायन क्लोज इंग्लैंड 23 जुलाई 1949 13 जुलाई 1976 26 साल 356 दिन
फ्रैंक वॉली इंग्लैंड 9 अगस्त 1909 22 अगस्त 1934 25 साल 13 दिन
जॉर्ज हेडली वेस्टइंडीज 11 जनवरी 1930 21 जनवरी 1954 24 साल 10 दिन
सचिन तेंदुलकर भारत 15 नवंबर 1989 16 नवंबर 2013 24 साल 1 दिन
जॉन ट्रेकोस साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे 5 फरवरी 1970 17 मार्च 1993 23 साल 40 दिन
जैक होब्स इंग्लैंड एक जनवरी 1908 22 अगस्त 1930 22 साल 233 दिन
जॉर्ज गन इंग्लैंड 13 दिसंबर 1907 12 अप्रैल 1930 22 साल 120 दिन
सिड ग्रेगरी ऑस्ट्रेलिया 21 जुलाई 1890 22 अगस्त 1912 22 साल 32 दिन
फ्रेडी ब्राउन इंग्लैंड 29 जुलाई 1931 30 जून 1953 21 साल 336 दिन
डेव नोर्स साउथ अफ्रीका 11 अक्टूबर 1902 19 अगस्त 1924 21 साल 313 दिन
ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे 6 मई 2004 अभी जारी है 21 साल 93 दिन*

टेलर 44 रन बनाकर लौटे पवेलियन

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलवायो टेस्ट मैच में ब्रेंडन टेलर 44 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। टेलर के पास अभी इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका है, जिसमें वह 18 रन और बनाते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे की तरफ से सिर्फ तीसरे ऐसे प्लेयर बनेंगे जो 10000 रनों का आंकड़ा हासिल करेंगे।

LEAVE A REPLY